सहारनपुर कमिश्नर ने Covid-19 इंफेक्शन की जांच के लिए सघन अभियान चलाये जाने के दिए निर्देश

बिहारीगढ़ स्थित पैंचों रिसार्ट कोविड-19 मरीजों के लिए निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध है।

Update: 2020-07-29 12:16 GMT

 सहारनपुर ज़िला सहारनपुर मण्डलायुक्त संजय कुमार ने देवबंद क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए की सैंपल लेने का सघन अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए धर्म गुरुओं, सभ्रांत नागरिको तथा जनप्रतिनिधियों की मदद ली जाए।


सहारनपुर मण्डलायुक्त संजय कुमार ने  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए देवबंद स्थित डॉ डी.के.जैन के अस्पताल में पिछले 15 दिनों में ईलाज कराने वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में संक्रमित मरीजों को रिसोर्ट में आइसोलेशन सुविधा उपलब्ध  होने पर संतोष व्यक्त किया।

मण्डलायुक्त संजय कुमार  ने अपने आवास पर कोविड-19 कार्यों की समीक्षा के दौरान यह बात कही। उन्होंने देवबंद में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि देवबंद में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए सघन अभियान चलाया जाए। डोर-टृ-डोर जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि जांच कार्य में यदि कहीं दिक्कत है तो स्थानीय धर्मगुरूओ, जनप्रतिनिधियों की मदद ली जाए।

मण्डलायुक्त संजय कुमार ने कहा कि लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति आम नागरिकों को जागरूक भी किया जाए। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन वाले मरीजों पर भी निगाह रखी जाए। गाइडलाईन के अनुसार ऐसे मरीजों की प्रतिदिन जानकारी एकत्रित की जाए।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने इस अवसर पर जानकारी दी कि बिहारीगढ़ स्थित पैंचों रिसार्ट कोविड-19 मरीजों के लिए निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध है। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि जो कोविड-19 के मरीज रिसार्ट में रहकर आइसोलेशन करना चाहते है, वहां सम्पर्क कर व्यवस्था सुनिश्चित करा सकते है। 

मण्डलायुक्त संजय कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को रिसोर्ट की समुचित सुरक्षा व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।उन्होंने मेडिकल काॅलेज में आक्सीजन पर रहने वाले मरीजों की संख्या को समुचित उपचार के साथ  नियंत्रण में करने के निर्देश दिए।


प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डा. डी.एस. मरतौलिया ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों में आक्सीजन पर रहने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। इस समय लगभग 16 मरीज आक्सीजन पर है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि देवबंद स्थित डा.डी.के.जैन अस्पताल से ईलाज कराने वाले अधिकांश मरीज की जांच पाॅजिटिव आई है। इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि पिछले 15 दिनों के भीतर इस अस्पताल मंे ईलाज कराने वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी कोविड-19 की जांच कराने के साथ ही उनकी हिस्ट्री की भी जांच करें। उन्होंने कहा कि जरूरी हो तो अस्पताल के विरूद्ध भी जरूरी सुरक्षात्मक कदम उठाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले सरकारी कार्यालयों पर प्रतिदिन सभी की जांच कराई जाए। साथ ही उनके कार्यालय सहित सभी सरकारी कार्यालयों के कर्मियों की भी कोरोना जांच कराए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस चैनप्पा, अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डा. सुनीत कुमार वाष्र्णेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एस. सोढी, मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डा. डीएस मरतौलिया सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News