सड़क हादसे में दंपत्ति और पुत्री की मौत, पुत्र घायल

रोडवेज बस की चपेट में आकर दपंत्ति और उनकी पुत्री की मौत हो गयी जबकि मासूम पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया;

Update: 2022-04-15 10:50 GMT
सड़क हादसे में दंपत्ति और पुत्री की मौत, पुत्र घायल
  • whatsapp icon

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को रोडवेज बस की चपेट में आकर दपंत्ति और उनकी पुत्री की मौत हो गयी जबकि मासूम पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मैनपुरी जिले के ग्राम मकियानी विनायकपुर थाना कुर्रा निवासी बलराम सिंह (32) पत्नी वंदना (26),पुत्री शालिनी (03) तथा डेढ़ वर्षीय बालक कार्तिक के साथ अपनी ससुराल हरदोई जिले के ग्राम महेरपुर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे कि क्षेत्र के फर्रुखाबाद-इटावा हाईवे पर मदनपुर पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार फाउन्ड्री नगर डिपो की रोडवेज बस से टक्कर हो गयी।

उन्होने बताया कि हादसे में चारों मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इन सभी घायलों को मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे उपचार के लिए भेजा जहां चिकित्सक ने मां वंदना और बेटी शालिनी को मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही पति बलराम सिंह को चिकित्सा उपचार के लिए फर्रुखाबाद के डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया, जहां सरकारी चिकित्सक ने बलराम सिंह को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बालक कार्तिक का उपचार चल रहा है।

पुलिस ने दुर्घटना करने वाली रोडवेज की बस को अपने कब्जे में ले लिया तथा मृतकों के शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ को भिजवाया।

Tags:    

Similar News