सड़क हादसे में दंपत्ति और बच्चे की मौत

सड़क हादसे में लखनऊ निवासी दंपत्ति और उनकी पुत्री की मौत हो गयी।;

Update: 2021-09-03 07:44 GMT

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के नसीरपुर इलाके में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसे में लखनऊ निवासी दंपत्ति और उनकी पुत्री की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लखनऊ के आलमबाग निवासी हर्षित पांडे पत्नी ज्योति और बेटी मान्या के साथ कार से आगरा की तरफ जा रहे थे कि नसीरपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर उनकी गाड़ी असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हर्षित,ज्योति और मान्या को कार से बाहर निकाल कर शिकोहाबाद सरकारी हॉस्पिटल पहुँचाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक एचडीएफसी बैंक में एकाउन्ट मैनेजर के पद पर तैनात था।


वार्ता

Tags:    

Similar News