कोरोना का सितम-अब इस कोर्स की परीक्षाएं हुई स्थगित-जाने कब होंगे एग्जाम

बोर्ड ने परीक्षा को लेकर अन्य तैयारियां अभी से शुरू कर दी है;

Update: 2022-01-16 13:59 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से अपने पांव पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के अलावा विधानसभा चुनाव 2022 के चलते आगामी 20 जनवरी से प्रस्तावित पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। बताया जा रहा है कि स्थगित की गई यह परीक्षाएं अब आगामी 15 मार्च से शुरू होगी।

प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव एसके सोनकर की ओर से बताया गया है कि प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में कोरोना संक्रमण एवं राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के चलते पालीटेक्निक की 20 जनवरी से प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश में 154 सरकारी, 19 अनुदानित और तकरीबन 1177 प्राइवेट पॉलिटेक्निक की विषम सेमेस्टर, बैक पेपर, मल्टीपाइंट एंट्री एवं क्रेडिट सिस्टम समेत पॉलिटेक्निक की सभी तरह की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में किसी तरह का व्यवधान नहीं आए, इसके लिए आगामी 22 जनवरी से ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन का निर्णय लिया गया है। शैक्षिक कैलेंडर के मुताबिक परीक्षाएं प्रत्येक वर्ष 20 जनवरी से आरंभ होती है। छात्र-छात्राओं से तकनीकी बोर्ड द्वारा परीक्षा के फार्म भरवाए जा चुके हैं। परीक्षा में तकरीबन 200000 विद्यार्थी शामिल होंगे। बोर्ड ने परीक्षा को लेकर अन्य तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। लेकिन विधानसभा एवं कोरोना महामारी के बढ़ने से परीक्षा पर संकट के बादल मंडराने लगे थे।



Tags:    

Similar News