कोरोना का कहर - सभी उच्च शिक्षण संस्थान 20 मई तक बंद

कोविड संक्रमण के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के अधीन सभी शिक्षण संस्थान आगामी 20 मई तक बंद रहेंगे;

Update: 2021-05-10 14:03 GMT

लखनऊ। कोविड संक्रमण के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के अधीन सभी शिक्षण संस्थान आगामी 20 मई तक बंद रहेंगे।

विशेष सचिव उच्च शिक्षा श्रवण कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, राज्य/निजी विश्वविद्यालय तथा उच्च शिक्षण संस्थान 20 मई तक बंद रहेंगे। इस दौरान परिसर में किसी भी शिक्षक, विद्यार्थी, कर्मचारी तथा अधिकारी की उपस्थिति नहीं रहेंगी। इस अवधि में ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी।

इससे पहले सरकार ने रविवार को एक आदेश जारी कर आंशिक कोरोना कर्फ्यू की मियाद 17 मई तक बढ़ा दी थी और सभी शिक्षण संस्थान 20 मई तक बंद रखने के आदेश दिये थे।

वार्ता

Tags:    

Similar News