स्वास्थ्य केन्द्र से भागा कोरोना पॉजिटिव युवक आया पकड़ में

पुलिस ने इस सिलसिले में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है

Update: 2021-04-12 15:32 GMT

बलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के पहासू स्वास्थ्य केंद्र से आज प्रातः कोरोना पॉजिटिव युवक चकमा देकर भाग गया , काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने पकड़ कर उसे स्वास्थ्य केंद्र भेजा दिया।पुलिस ने इस सिलसिले में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज प्रातः थाना पहासू क्षेत्र के ग्राम नगला सारंगपुर निवासी प्रताप नामक एक युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आ गई स्वास्थ्य कर्मियों ने उसका उपचार करना शुरू कर दिया इसी दौरान नजर बचा के वह सीएचसी से फरार हो गया।

चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला।

वार्ता



Tags:    

Similar News