जिले में कोरोना ने फिर लगाई छलांग-मिले 290 संक्रमित-एक्टिव केस हुए इतने
आज एक बार फिर से कोरोना ने जोरदार उछाला लेते हुए 290 लोगों को संक्रमित कर दिया है;
मुजफ्फरनगर। देश और प्रदेश के साथ-साथ जनपद में भी कोरोना वायरस की रफ्तार कम होती दिखाई नहीं दे रही है। आज एक बार फिर से कोरोना ने जोरदार उछाला लेते हुए 290 लोगों को संक्रमित कर दिया है। जिसके चलते कोरोना की कुल एक्टिव केसों की संख्या जनपद में 707 पर पहुंच गई है।
सोमवार को भी जिले में कोरोना ने लोगों को संक्रमित करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी है। आज एक बार फिर से कोरोना ने उछाला लेते हुए एक ही झटके के भीतर 290 लोगों को संक्रमित कर दिया है, जिससे लोगों के भीतर एक बार फिर से महामारी का खौफ पैदा हो गया है। हालांकि जिस तरह से रोजाना ताबड़तोड़ कोरोना वायरस के संक्रमण के नये मामले मिल रहे हैं, वह लोगों की लापरवाही के चलते ही आगे बढ़ रहे हैं। क्योंकि कोरोना के लगातार अपने पांव पसारने के बावजूद कोई भी व्यक्ति कोविड-19 के नियमों का पालन करता हुआ दिखाई नहीं देता है। सोशल डिस्टेंसिंग की उम्मीद करना तो आज के समय में लोगों से संभव नहीं है। लेकिन मास्क लगाने से भी लोग अभी तक लगभग पूरी तरह से दूरी बनाए हुए हैं। समाज के कुछ जिम्मेदार लोग ही अपने मुंह पर मास्क लगाएं दिख जाते हैं। लेकिन युवा पीढ़ी के साथ साथ अधेड़ किस्म के लोग भी अपना मुंह दिखाने की चाह में मास्क लगाने से दूर भाग रहे हैं। हालात अब ऐसे हो चले हैं कि पिछले कई महीनों से खाली दिखाई देने वाले कोरोना टेस्टिंग सेंटर सवेरे से ही लोगों से परिपूर्ण हो जाते हैं और सवेरे ही लोगों की कोरोना टेस्ट कराने के लिए लाइन लग जाती है। कोरोना संक्रमण के जिले में कुल एक्टिव केसों की बात की जाए तो स्वास्थ्य विभाग की और जारी किये आंकडों में यह संख्या अब 707 पर पहुंच गई है।