कोरोना का कहर-डीएम ने बंद कर दिए स्पा, जिम और पर्यटन स्थल

बनारस के भीतर कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले अब 1000 के पार जा चुके हैं

Update: 2022-01-10 10:47 GMT

वाराणसी। कोरोना का कहर थामने के लिए प्रशासन की ओर से नई पाबंदियां लागू कर दी गई है। बनारस के भीतर कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले अब 1000 के पार जा चुके हैं जिसके चलते जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों के मुताबिक जिले में स्पा, जिम, पर्यटन स्थल, वाटर पार्क, म्यूजियम और स्विमिंग पूल पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं।

कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से तेजी पकड़ते हुए अपना कहर ढाने लगा है। इसके चलते प्रशासन की ओर से पाबंदियां लगाने का सिलसिला और अधिक तेज कर दिया गया है। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद जिले भर में स्पा, जिम, पर्यटन स्थल, वाटर पार्क, म्यूजियम और स्विमिंग पूल पूरी तरह से बंद किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों के मुताबिक जिले में सार्वजनिक पार्क, गंगा एवं वरुणा घाट मैदान, स्टेडियम, धरना स्थल शाम 4.00 बजे के बाद पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। नौकायन करने के लिए आने जाने वाले पर्यटकों को नाव में आने-जाने की अनुमति दी गई है। परंतु घाट पर रुकना या बैठना प्रतिबंधित किया गया है। गंगा पार रेत क्षेत्र में लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर सभी प्रकार के मनोरंजन के साधन बंद रखे जाएंगे। जिलाधिकारी की ओर से जारी किया गया यह आदेश आगामी 20 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।



 


Tags:    

Similar News