हाईकोर्ट के न्यायाधीश का कोरोना से निधन-पीजीआई में चल रहा था इलाज
हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर निधन हो गया है;
प्रयागराज। हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर निधन हो गया है। संक्रमित होने के बाद कुछ दिनों पहले ही न्यायाधीश को एसजीपीजीआई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। दिवंगत न्यायाधीश का पार्थिव शरीर उनके अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह जनपद महराजगंज ले जाया जा रहा है।
बुधवार को पिछले दिनों कोविड-19 महामारी की चपेट में आकर संक्रमित हुए हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का निधन हो गया। इलाज के लिए एसजीपीजीआई में भर्ती कराए गए न्यायाधीश ने आज अंतिम सांस ली। सेवारत न्यायमूर्ति श्रीवास्तव के निधन की सूचना मिलते ही न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों में शोक व्याप्त हो गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से शोक प्रकट करने व उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। न्यायमूर्ति वीके श्रीवास्तव का जन्म वर्ष 1962 की 1 जनवरी को हुआ था। वर्ष 1986 में विधि स्नातक व वर्ष 1988 में विधि पैरा स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने वकालत शुरू की और वर्ष 2005 में उच्चतम न्यायिक सेवा में चयनित हुए। वर्ष 2016 में जिला जज के पद पर उन्होंने प्रोन्नति पाई। वह 20 सितंबर 2016 से 21 नवंबर 2018 तक प्रमुख सचिव विधि रहे। वर्ष 2018 की 22 नवंबर को उनकी नियुक्ति इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में हुई। दिवंगत हुए न्यायाधीश विरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कार्यकाल वर्ष 2023 की 31 दिसंबर तक था।