35 साल से फरार सजायाफ्ता बदमाश गिरफ्तार
कोतवाली क्षेत्र से हत्या के मामले में 35 साल से फरार चल रहे जमलिया गांव निवासी हीरा कुर्मी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र से हत्या के मामले में 35 साल से फरार चल रहे जमलिया गांव निवासी हीरा कुर्मी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के जमालिया गांव निवासी हीरा कुर्मी समेत तीन लोगों के खिलाफ मडियाहूं कोतवाली में 1984 में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके दो साथियों को जेल भेजा दिया था और बाद में वे लोग जमानत पर छूटे हुए थे। मुकदमा ट्रायल पर चल रहा था और 23 फरवरी 1986 को हीरा कुर्मी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। सजा सुनते ही आरोपी फरार हो गया था। न्यायालय द्वारा इसके खिलाफ कई बार एनबीडब्ल्यू वारंट जारी हुआ तथा 82/83 की नोटिस भी चस्पा हुई लेकिन यह अभियुक्त अदालत में हाजिर नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिनों पहले इस अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम गठित की गई जो सरगर्मी से इसकी तलाश कर रही थी । उन्होंने बताया कि आज सुबह लगभग पांच बजे नगर के शिवपुर बाईपास तिराहे से अभियुक्त को पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम घुसिया,वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ला आदि ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
वार्ता