कोविड केंद्रों की शिकायतें तत्काल दूर हों,सघन निगरानी रहे जारी : श्रीकान्त शर्मा

देवता बनकर मरीजों की सेवा कर रहे मेडिकल स्टाफ का अभिनन्दन,आमजन से अपील कोरोना को हराना है, डरना नहीं है

Update: 2020-07-18 13:55 GMT

लखनऊ ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मथुरा में कोरोना से बचाव के प्रयासों और सुविधाओं की डीएम और सीएमओ के साथ समीक्षा की। उन्होंने कोविड सेंटर्स की शिकायतों का संज्ञान लिया।

ऊर्जा मंत्री ने तीनों कोविड सेंटर्स की लगातार मॉनिटरिंग जारी रखने के आदेश दिये। मरीजों की शिकायतों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिये। उन्होंने नियमित साप्ताहिक समीक्षा करने के लिये भी कहा।

बाजारों में फिज़िकल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूक करने, दुकानों में इसका प्रावधान करवाने के निर्देश दिये।

बैठक के बाद कोरोना के मामलों को लेकर जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मथुरा जिले में 825 टीमें लगाकर डोर टू डोर स्क्रीनिंग की गई। इसके तहत 28 लाख से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई। 1458 लोगों में सर्दी-खांसी जैसे लक्षण थे। दो मामले जांच में पॉजिटिव मिले। 763 लोगों की रिपोर्ट अगले चार दिन में आ जाएगी।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ज्यादा संवेदनशील माने जाने वाले कैंसर, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, किडनी, हृदय के पुराने मरीजों की स्वास्थ्य निगरानी की जा रही है। साथ ही

वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को भी कॉल कर उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। इन्हें कोई भी समस्या होने पाए तत्काल मदद देने के निर्देश दिये गए हैं।

ऊर्जा मंत्री ने कोरोना आपदा के दौरान कोविड सेंटर्स में काम कर रहे मेडिकल स्टाफ, स्क्रीनिंग के काम में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों और सभी तरह के मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ का अभिनंदन करते हुए कहा कि ये देवताओं से कम नहीं हैं।

ऊर्जा मंत्री ने आमजन से प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर दो गज की दूरी का पालन करने, मास्क पहनकर निकलने और गर्म पानी पीने की अपील की। कोरोना के मामलों को लेकर पैनिक नहीं करना है। इससे डरना नहीं, हराना है।

उन्होंने कहा कि दुनिया के तमाम देशों की तुलना में हमारे देश में कोरोना के कम मामले और अच्छा रिकवरी रेट है। इसकी वजह सरकार के साथ जनसहयोग की सामूहिक शक्ति है।

Tags:    

Similar News