आयोग ने जारी किए पीईटी के एडमिट कार्ड-ऐसे निकाले प्रवेश पत्र

पीईटी की इस परीक्षा में तकरीबन 30 लाख से अधिक कैंडीडेट्स शामिल होंगे।;

Update: 2022-10-02 10:51 GMT
आयोग ने जारी किए पीईटी के एडमिट कार्ड-ऐसे निकाले प्रवेश पत्र
  • whatsapp icon

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आगामी 15 एवं 16 अक्टूबर को प्रदेश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली पीईट-2022 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। पीईटी की इस परीक्षा में तकरीबन 30 लाख से अधिक कैंडीडेट्स शामिल होंगे।

रविवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पीईटी-2022 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। आगामी 15 एवं 16 अक्टूबर को प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली पीईट-2022 परीक्षा के प्रवेश पत्र अब अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रदेश सरकार की समूह ग की भर्ती के लिए यूपी राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से पात्रता परीक्षा-2022 का आयोजन आगामी 15 एवं 16 अक्टूबर को प्रदेश भर में बनाए गए 1899 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। चार पालियों में आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा से जुड़े किसी भी तरह के अपडेट के लिए अब अभ्यर्थियों को यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा।

Tags:    

Similar News