सीएम योगी अब हुए इनके ऊपर मेहरबान-किया मानदेय में बढोत्तरी का ऐलान

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील बनाने वाली रसोइयों को मानदेय बढ़ाने की सौगात दी गई है

Update: 2021-12-29 07:36 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील बनाने वाली रसोइयों को मानदेय बढ़ाने की सौगात दी गई है। इसके अलावा अनुदेशकों के मानदेय में भी बढ़ोतरी किए जाने का ऐलान मुख्यमंत्री की ओर से किया गया है।

बुधवार को रसोइयों एवं अनुदेशकों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास की भावना के साथ काम कर रही है। पिछले 5 साल के भीतर समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों के हितों के काम सरकार की ओर से किए गए हैं। राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किए जा रहे संवाद कार्यक्रम में आए अनुदेश को एवं रसोइयों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से रसोइयों एवं अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकारी स्कूल में मिड डे मील के अंतर्गत दोपहर का खाना बनाने वाली प्रत्येक रसोईया को 1 साल के भीतर 2 साड़ियां दी जाएगी। उनका मानदेय भी 500 रूपये बढाकर दिया जाएगा। साथ ही रसोईया को खाना बनाने के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लिए ऐप्रन एवं हेयर कैप भी सरकार की ओर से दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अनुदेशकों के मानदेय में 2000 रूपये की बढ़ोतरी की गई है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के रसोईया एवं अनुदेशक पिछले काफी समय से अपना मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे, इसके लिए दोनों की ओर से कई बार धरना प्रदर्शन और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जा चुके थे।



 


Tags:    

Similar News