सीएम ने दिया लट्ठ वाला बयान, वीरेंद्र गुर्जर बोले वह हफ्ते भर के मेहमान
लोकतंत्र में किसान ही सब का इलाज करते है। वह केवल 1 हफ्ते के मेहमान हैं और हफ्ते भर के भीतर हरियाणा के मुख्यमंत्री को बदल दिया जाएगा।
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त एमएलसी वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए लटठ वाले बयान पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा है कि लोकतंत्र में किसान ही सब का इलाज करते है। वह केवल 1 हफ्ते के मेहमान हैं और हफ्ते भर के भीतर हरियाणा के मुख्यमंत्री को बदल दिया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से एमएलसी मनोनीत किए गए वीरेंद्र सिंह गुर्जर का जनपद में पहले आगमन पर समर्थकों की ओर से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। जनपद मुजफ्फरनगर की सीमा के भीतर घुसते गुर्जर समाज के लोगों के अलावा नवनियुक्त एमएलसी वीरेंद्र सिंह गुर्जर के समर्थक उन्हें वाहनों के बड़े लाव लश्कर के साथ खतौली के भीतर लाए। जीटी रोड पर खंड विकास कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख पति गौतम की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में इकट्ठा हुए लोगों ने एमएलसी वीरेंद्र सिंह गुर्जर का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से दिए गए लटठ वाले बयान पर गहरी नाराजगी जताते हुए हमलावर हुए एमएलसी वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा है हरियाणा के मुख्यमंत्री केवल हफ्ते भर के मेहमान हैं। 1 हफ्ते के भीतर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बदल दिए जाएंगे।
लखीमपुर की घटना को एमएलसी विरेंद्र सिंह गुर्जर ने दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा है कि जांच के दौरान सब कुछ निकलकर बाहर आ जाएगा। उन्होंने कहा है कि हमारे देश के भीतर लोकतंत्र है और इस लोकतंत्र में किसान ही सब का इलाज करते हैं।