नहीं खुलेंगे ताजमहल के 22 कमरों के बंद दरवाजे-रहेगा राज दफन-याचिका खारिज

अब ताजमहल के भीतर के 22 कमरों के बंद दरवाजे नहीं खुलेंगे और उनके ऊपर लगे ताले पहले की तरह बादस्तूर लटके रहेंगे

Update: 2022-05-12 10:47 GMT

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आगरा के ताजमहल में बंद 22 कमरों के दरवाजे खोलने को लेकर दाखिल की गई याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दी है। अदालत की ओर से याचिका खारिज किए जाने के बाद अब ताजमहल के भीतर के 22 कमरों के बंद दरवाजे नहीं खुलेंगे और उनके ऊपर लगे ताले पहले की तरह बादस्तूर लटके रहेंगे।

बृहस्पतिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की ओर से दोपहर के बाद अपना बड़ा फैसला सुनाते हुए ताजमहल के बंद 22 कमरों के दरवाजे खोलने की मांग को लेकर दाखिल की गई याचिका को खारिज कर दिया है। याचिकाकर्ता की ओर से ताजमहल में बंद पड़े 22 कमरों को खोलकर जांच के आदेश देने की मांग याचिका में की गई थी। याचिकाकर्ता की ओर से दावा किया गया था कि ताजमहल के बंद कमरों के भीतर हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां एवं शिलालेख मौजूद है।

हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के समक्ष दायर इस याचिका में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एएसआई को ताजमहल परिसर के अंदर 20 से भी अधिक कमरों के दरवाजे खोलने का निर्देश दिए जाने की मांग की गई थी, ताकि ताजमहल के इतिहास से संबंधित कथित विवाद को हमेशा के लिए विराम दिया जा सके।

Tags:    

Similar News