ssp के निशाने पर अब चोर बाजार-4 तमंचे कारतूस के साथ 7 अरेस्ट
सोती गंज के कबाड़ी बाजार पर अपना शिकंजा कसने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की निगाहें अब चोर बाजार इलाके पर केंद्रित हो गई;
मेरठ। सोती गंज के कबाड़ी बाजार पर अपना शिकंजा कसने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की निगाहें अब चोर बाजार इलाके पर केंद्रित हो गई है। हालांकि बाजार को पहले ही बंद करा दिया गया था, लेकिन इस इलाके में अपनी आमद बनाए हुए बदमाशों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने में एसएसपी पूरी तैयारी के साथ लग गए हैं। पुलिस ने ताबडतोड अभियान चलाते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचे एवं कारतूस बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने उत्तर प्रदेश में योगीराज-2 की शुरुआत होते ही अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर से अभियान छेड़ दिया है। रविवार को जब लोग ठीक से सोकर भी नहीं उठे थे तो पुलिस ने मोबाइल तस्कर शरद गोस्वामी गैंग को पकड़ने के लिए महानगर के चोर बाजार के नाम से मशहूर दिल्ली गेट इलाके में सघनता के साथ तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 7 लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिनमें दो शरद गोस्वामी गैंग के सदस्य बताए गए हैं जबकि बाकी लोग अन्य अपराधी हैं। पकड़े गए बदमाशों में चार की पहचान नवेद, खान मोहम्मद, सुहेब एवं नूरु के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा दिल्ली गेट इलाके की घेराबंदी करते हुए जिस स्थान पर आज दिल निकलते ही अभियान चलाया गया है यहां पहले कभी चोर बाजार लगा करता था। लेकिन वर्ष 2017 में योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद चोरी एवं लूट के माल को ठिकाने लगाने वाले इस चोर बाजार को बंद करा दिया गया था।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया है कि महानगर में मोबाइल चोर एवं मोबाइल लूटने वाले बदमाशों के अलावा चोरी तथा अन्य लूट की वारदातों में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। इस अभियान में पुलिस की 8 टीमें लगाई गई है। प्रत्येक टीम में दो दो दरोगा तथा 1010 सिपाही तैनात किए गए हैं।