मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग व कुष्ठावस्था पेंशन का किया वितरण
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग व कुष्ठावस्था पेंशन का आज वितरण किया।
उत्तर प्रदेश सरकार ने वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन तथा कुष्ठावस्था पेंशन लाभार्थियों को उनके खातों में ट्रांसफर कर दी है। सीएम योगी ने 87 लाख लोगों में 871 करोड़ रुपए पेंशन के तौर पर वितरित किए हैं। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात भी की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा मैं सभी को धन्यवाद देता हूं कि वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन व कुष्ठावस्था पेंशन में एक साथ 86,71,781 लाभार्थियों के लिए ₹871 करोड़ 46 लाख 93 हजार की धनराशि आज विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश में रिलीज की जा रही है।गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब और वंचित तक जब समयबद्ध ढंग से प्रशासनिक मशीनरी पहुंचाती है, तो स्वाभाविक रूप से वह अपनी पीड़ा को भूलकर, समाज और देश की लड़ाई में सहभागी बनता दिखाई देता है ।पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध एक लड़ाई लड़ रही है। भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में पूरा देश 21 दिनों के इस लाॅकडाउन की कार्रवाई में सहभागी बन रहा है।यह धनराशि पाने के बाद उनके चेहरे पर जो खुशी देखने को मिली है, एवं सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का उन गरीबों के लिए कितना महत्व है, यह इस माध्यम से हम सहज रूप में समझ सकते है।गरीबों, वंचितों और निराश्रितों को कभी भी अनाथ या असहाय के रूप में नहीं छोड़ा जाएगा ।
मुख्यमंत्री ने कहा वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन व कुष्ठावस्था पेंशन के लाभार्थियों के लिए पेंशन की राशि छोटी है, लेकिन यह अपने आप में एक संदेश देने वाली है कि उन सभी गरीबों, वंचितों और निराश्रितों के साथ सरकार एक संबल के रूप में खड़ी है ।मैं अपनी पूरी प्रशासनिक मशीनरी को धन्यवाद दूंगा, जिसने 21 दिनों की इस लाॅकडाउन की कार्रवाई के साथ प्रदेश में गरीबों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं को समयबद्ध ढंग से उन लोगों तक पहुंचाने के लिए एक वृहद अभियान को आगे बढ़ाया है ।दो महीनों की यह धनराशि अवमुक्त करने के लिए, मैं, अपर मुख्य सचिव, वित्त को हृदय से धन्यवाद देता हूं।
आज मुझे प्रसन्नता है कि वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन व कुष्ठावस्था पेंशन की एक साथ 86,71,781 लाभार्थियों के लिए ₹871 करोड़ 46 लाख 93 हजार की धनराशि उपलब्ध कराने की कार्रवाई का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।लगभग 88 लाख मनरेगा श्रमिकों की ₹611 करोड़ की मनरेगा की मजदूरी को उनके खातों में पहुंचाने का कार्य किया गया ।