मुख्यमंत्री ने एसपी गोण्डा को दिए सख्त निर्देश

योगी आदित्यनाथ ने तत्काल जिला प्रशासन को अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देश;

Update: 2020-10-14 05:29 GMT

लखनऊ    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोण्डा में रासायनिक द्रव्य फेंके जाने से तीन लड़कियों के घायल होने की घटना का संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को तत्काल अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने तथा घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश देने के साथ एस.पी. गोण्डा को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Tags:    

Similar News