भगवान से भी धोखा, राम मंदिर के लिए दान में मिले 22 करोड़ के चेक बाउंस
ट्रस्ट की ओर से चलाए गए निधि समर्पण अभियान में बढ़-चढ़कर दान देने वाले दानवीरों के धोखे की पोलपट्टी अब खुल रही है।
अयोध्या। राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से चलाए गए निधि समर्पण अभियान में बढ़-चढ़कर दान देने वाले दानवीरों के धोखे की पोलपट्टी अब खुल रही है। श्री राम मंदिर के लिए दान करने वाले लोगों में शामिल कई लोगों के 22 करोड़ के कई चेक ऐसे हैं जो बाउंस हो गए हैं। इन्हें अलग करते हुए अब दान में मिली राशि की दूसरी रिपोर्ट बनाई जा रही है।
दरअसल राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से चलाए गए निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत अभी तक दानदाताओं की ओर से दी गई 5457.94 करोड़ की धनराशि एकत्र हो चुकी है। अभी जिलेवार ऑडिट का काम पूरा नहीं हो सका है जिसके चलते इस धनराशि की संख्या को अभी अंतिम नहीं माना जा रहा है। फिलहाल अखिल भारतीय स्तर पर निधि समर्पण अभियान की मानिटरिंग कर रही टीम की गणना के मुताबिक एक बड़ी दिक्कत यह भी सामने आई है कि राम मंदिर निर्माण के लिए दान करने वालों में लगभग 22 करोड़ के कई चेक ऐसे हैं जो बाउंस हो गए हैं। बनाई जा रही रिपोर्ट के माध्यम से अब इस बात का पता चलेगा कि किन कारणों की वजह से यह 22 करोड़ के चेक बाउंस हुए हैं। तकनीकी कारणों की वजह से बाउंस होने वाले चेको को बैंक के साथ बैठक करके दोबारा से पेश किया जाएगा।
मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गुणों एवं रसीद के माध्यम से 2253.97 करोड की धनराशि ट्रस्ट के पास इकट्ठा हुई है। इसी तरह देश में इस समय अमल में लाए जा रहे डिजिटल माध्यमों से 2753.97 करोड एवं एसबीआई, पीएनबी एवं बीओबी के बचत खातों के माध्यम से 450 करोड रुपए की धनराशि एकत्र हुई है।
उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट की तरफ से निधि समर्पण के अंतर्गत 10 एवं 100 रूपये के अलावा 1000 रूपये के कूपन छपवाये गए थे। इससे अधिक की धनराशि के लिए रसीदों का प्रयोग किया गया था।