दफ्तरों के निरीक्षण में खाली मिली कुर्सियां- कर्मचारी मिले नदारद-रोका वेतन
निरीक्षण के समय तक 26 कर्मचारी काम करने के लिए दफ्तरों में अपनी कुर्सियों पर नहीं पहुंचे थे
मऊ। जिला अधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह जब सरकारी विभागों के कार्यालयों के हालात जानने के लिए निकले तो अधिकांश कर्मचारियों की कुर्सियां खाली पाई गई। निरीक्षण के समय तक 26 कर्मचारी काम करने के लिए दफ्तरों में अपनी कुर्सियों पर नहीं पहुंचे थे। कामचोर कर्मचारियों की इस कारगुजारी का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने अनुपस्थित मिले कर्मचारियों के वेतन को रोकते हुए उन्हें स्पष्टीकरण देने का फरमान सुनाया है।
सोमवार को जिला अधिकारी अरुण कुमार ने अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह को कलेक्ट्रेट स्थित सभी विभागों के कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति के हालात जानने के लिए भेजा। कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का निरीक्षण करते समय अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह को दफ्तरों में अधिकांशतया कर्मचारियों की कुर्सी खाली ही दिखाई दी। सभी कार्यालयों के निरीक्षण में कुल 26 कर्मचारी ऐसे पाए गए जो निरीक्षण के समय तक काम करने के लिए अपनी कुर्सी पर नहीं पहुंचे थे। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह द्वारा दी गई जानकारी का संज्ञान लेते हुए जांच के दौरान अनुपस्थित पाये गये संयुक्त कार्यालय में नसीर आलम अंसारी कनिष्ठ लिपिक, शिव शक्ति आपदा सहायक, जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में पूर्ति निरीक्षक, धीरज अग्रवाल, सत्य प्रकाश पूर्ति लिपिक, सुरेंद्रनाथ चपरासी, सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय में राजेश कुमार सिंह, राम अशीष यादव, संध्या सिंह लिपिक, धनुषधारी राम, अजय कुमार यादव, विसर्जन चौहान, मनोज यादव, भरत कुंवर सिंह चकबंदी लेखपाल, सुशील कुमार खरवार चपरासी, तूफानी राम चपरासी, हरिकेश सिंह लिपिक, निशांत सिंह यादव, किशन सिंह, राज नरायन प्रसाद, रामजनम अनुचर, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में समर बहादुर सरोज जिला प्रोबेशन अधिकारी, लालमणि चतुर्थ श्रेणी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय में ओमप्रकाश कनिष्ठ सहायक, नरेंद्र लाल पीसीसी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में मोहम्मद दानिश कंप्यूटर आपरेटर का 1 दिन का वेतन रोकते हुए उनसे अनुपस्थित रहने की बाबत स्पष्टीकरण मांगा है।
अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के साथ अन्य कर्मचारियों को जिलाधिकारी की ओर से यह भी चेतावनी जारी की गई है कि आगे भी इसी तरह के निरीक्षण होते रहेंगे। यदि कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाते हैं और कार्यालय के समय का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।