त्यागी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर युवक पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने इस मामले में जिला पंचायत सदस्य पति की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है

Update: 2022-06-07 13:35 GMT

मुजफ्फरनगर। त्यागी समाज के लोगों को निशाने पर लेते हुए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर जब एक युवक द्वारा राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते हुए सोशल मीडिया के अहम प्लेटफार्म फेसबुक पर पोस्ट की गई तो पुलिस ने इस मामले में जिला पंचायत सदस्य पति की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।

तकरीबन 1 महीने पूर्व जनपद के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव पावटी खुर्द निवासी पूर्व प्रधान राजवीर त्यागी द्वारा गांव में मुनादी करवाते हुए घोषणा करवाई थी कि कोई भी दलित उसके खेत और ट्यूबवेल आदि पर नहीं जाए। ऐसा करने वालों पर 5000 रूपये का आर्थिक दंड लगाने एवं उसे 5 जूते मारने की सजा देने की घोषणा की गई थी।

आरोप है कि इस घटना के बाद 10 मई को मिशन की आवाज फेसबुक आईडी ग्रुप पर त्यागी समाज के व्यक्तियों के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। आरोप है कि फेसबुक पर की गई पोस्ट में त्यागी समाज की मां बहनों के खिलाफ भी आरोपी द्वारा अनर्गल लिखा गया था। गांव पावटी खुर्द निवासी जिला पंचायत सदस्य पति विपिन त्यागी पुत्र ऋषि पाल त्यागी ने जेपी जाटव पता अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की थी।

लगभग एक महीने बाद अब शिकायत का संज्ञान लेते हुए चरथावल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट समेत धारा 153 बी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News