कार पेड़ से टकराई, दंपत्ति की मौत, चार घायल

क्षेत्र में बुधवार को वैवाहिक समारोह से लौट रहे लोगों की कार भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर पलट गई

Update: 2022-01-12 16:20 GMT

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रुपईडीहा क्षेत्र में बुधवार को वैवाहिक समारोह से लौट रहे लोगों की कार भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर पलट गई। इस हादसे में दंपति की मौत हो गई जबकि मासूम समेत चार घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के सबुना गांव में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए नवाबगंज क्षेत्र के रहीम नगर गांव निवासी कलीम (40) अपनी पत्नी गुलफ्ता (32) के अलावा जकरुन्निशा (30) , हसीना (40) , सकीना (48) के साथ कार में सवार होकर कार से गए थे।

परिवार के साथ घर के बच्चे भी शामिल थे। सभी लोग वैवाहिक समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। शाम पाँच बजे रूपईडीहा थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर कलवारी गांव के निकट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने कलीम और गुलफ्ता को मृत घोषित कर दिया जबकि मासूम समेत चार लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज चल रहा है।


वार्ता

Tags:    

Similar News