कंटेनर में घुसी कार-5 की मौके पर ही मौत-सीएम ने जताया शोक

पुलिस ने गैस कटर की सहायता से कार के हिस्सों को काटकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।

Update: 2021-08-12 07:31 GMT

बस्ती। तेज रफ्तार से जा रही कार आगे चल रहे कंटेनर के नीचे पीछे से जाकर घुस गई। जिससे कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर की सहायता से कार के हिस्सों को काटकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिनमें से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। कार में सवार 7 लोगों में से दो लोग ही जिंदा बचे हैं। कार के चालक और एक बच्ची को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया है।

राजधानी लखनऊ में रहकर जमीन का कारोबार करने वाले अब्दुल अजीज अपने परिवार के साथ बृहस्पतिवार की सवेरे अपने मूल प्रदेश झारखंड में जा रहे थे। कार में सवार होकर जा रहे अब्दुल अजीज और उनका परिवार जब बस्ती जनपद के कोटवा बाजार नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कटेया के पास पहुंचा तो उनकी कार आगे जा रहे कंटेनर के नीचे पीछे से घुस गई। रफ्तार तेज होने की वजह से कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे को देख रहे लोगों के दिल भीतर तक बुरी तरह से सहम गये। आसपास के लोगों के अलावा अनेक राजगीर भागदौड़ कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर कंटेनर के नीचे घुसी कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी। इसी बीच सूचना पाकर थाना प्रभारी नगर अरविंद कुमार कोरी, फुटहिया चौकी प्रभारी रामदेव, सिपाही भालचंद्र यादव, अभिषेक व कृष्णा आदि भी मौके पर पहुंच गए। मौके की स्थिति को देखकर पुलिस ने गैस कटर वाले को मौके पर बुलवाया। गैस कटर की सहायता से कार के हिस्सों को काटकर उसके भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। जिनमें से कार सवार अब्दुल अजीज, नरगिस तबस्सुम, अनम, सिजरा और तूबा की घटनास्थल पर ही मौत हुई मिली। जबकि कार चालक अभिषेक और एक 5 वर्षीय बच्ची को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक की जेब से मिले मोबाइल नंबरों के आधार पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क हासिल करते हुए उन्हें हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

Tags:    

Similar News