पीस कमेटी की बैठक में किया आह्वान- अफवाहों पर नहीं दें ध्यान

बैठक को संबोधित करते हुए उप जिला अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी ने कहा इलाके के लोग सदियों से मिलजुल कर रहते हुए आए हैं;

Update: 2022-04-28 10:51 GMT

हापुड। ईद के त्यौहार को लेकर आयोजित की गई शांति समिति की बैठक में उपस्थित हुए धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों से त्योहार के मौके पर शांति और सौहार्द बनाये रखने का आह्वान करते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि जनपदवासी किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।


बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी धौलाना सुनीता सिंह एवं क्षेत्राधिकारी डॉक्टर तेजवीर सिंह एवं पिलखुआ थाना अध्यक्ष अभिनव सिंह पुंडीर द्वारा थाना परिसर में इलाके के धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उप जिला अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी ने कहा इलाके के लोग सदियों से मिलजुल कर रहते हुए आए हैं। इसलिए जरूरी है कि इलाके की परंपरा को बनाए रखते हुए ईद के त्यौहार को भी शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए।

पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक में शामिल होने के लिए आए धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों से आह्वान किया कि वह आगामी त्यौहार के दौरान इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। उन्होंने कहा कि अफवाह एवं भ्रामक खबर देने वाले अराजक तत्वों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें तथा सौहार्द पूर्ण वातावरण का माहौल बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।

Tags:    

Similar News