मेरठ में कारोबारी ने खुद को मारी गोली

फाइनेंस कंपनी के ब्याज दर ब्याज के दबाव में आकर एक 61 साल के कारोबारी ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी

Update: 2022-02-12 04:45 GMT

मेरठ। मेरठ में लाल कुर्ती इलाके से एक मामला सामने आया है। जहां फाइनेंस कंपनी के ब्याज दर ब्याज के दबाव में आकर एक 61 साल के कारोबारी ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। घटना वाली जगह से कारोबारी की कार से खोखा, सुसाइड नोट और डिप्रेशन की दवाइयां भी मिली है। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।

कार के अंदर कारोबारी के सुसाइड से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे एसएसपी और एसपी सिटी में मौजूद लोगों से घटनाक्रम की जानकारी ली।

जांच में पता चला कि मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र न्यू मोहनपुरी निवासी योगेंद्र चौधरी की पीएल शर्मा रोड पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है।

जांच के दौरान सुसाइड नोट में लिखा हुआ था कि आज मैं मर रहा हूं। मरने के अलावा कोई चारा नहीं है। सुसाइड नोट में फाइनेंस कंपनी का जिक्र था इसमें लिखा है कि फाइनेंस कंपनी मुझ पर दबाव बना रही थी और इसलिए मैं खुद को मारने जा रहा हूं।

जांच के दौरान पुलिस को कार में लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुई है इस मामले में परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि वह कुछ समय से तनाव में थे पुलिस को कार से डिप्रेशन की दवाई भी मिली है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से परिवार के लोगों ने बताया कि योगेंद्र चौधरी ने फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था और हर महीने 11हजार रुपए जमा भी किया करता था। फाइनेंस कंपनी के दबाव में ही आत्महत्या की है।

इस मामले में पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News