अनियंत्रित होकर पलटी बस, 6 लोग हुए घायल

उत्तर प्रदेश में कानपुर-लखनऊ हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया जब एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।;

Update: 2021-12-23 06:54 GMT

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर-लखनऊ हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया जब एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस पलटने से रोड पर जाम लग गया। हादसे में करीबन 6 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मशीन की मदद से बस को रोड से हटाकर जाम को खुलवाया। वहीं दूसरी ओर घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

दरअसल घटना जाजमऊ के पेट्रोल पंप के पास की है, जहां कानुपुर से मुंबई जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार 6 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और क्रेन की मदद से पलटी बस को हटवाकर घायलों को अस्पताल में भिजवाया जहां उनका इलाज चल रहा है।



Tags:    

Similar News