यात्रियों से भरी बस की ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ भिड़ंत- मचा कोहराम
मौके पर दौड़े लोगों ने बस के भीतर फंसे यात्रियों को आनन-फानन में बाहर निकाला। घायल हुए ट्रैक्टर चालक समेत अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुशीनगर। सवारियां लेकर तमकुहीराज से चलकर गोरखपुर जा रही निजी यात्री बस की क्रॉसिंग के पास ईटोें से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ अचानक टक्कर हो गई। जिससे ट्रैक्टर चालक तकरीबन 20 फुट हवा में उड़कर सड़क किनारे बने गड्ढे के भीतर जा रहा जा गिरा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर दौड़े लोगों ने बस के भीतर फंसे यात्रियों को आनन-फानन में बाहर निकाला। घायल हुए ट्रैक्टर चालक समेत अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को एक निजी बस यात्रियों को लेकर तमकुही राज से चलकर गोरखपुर जा रही थी। हाईवे पर स्थित क्रॉसिंग के पास पहुंचते ही ईटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक बस के लिए बनाई गई लेन में घुस गई। जिससे अनियंत्रित हुई बस ईटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ जा भिड़ी। दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि तमकुही के गाजीपुर निवासी ट्रैक्टर चालक जयश्री हवा में उछल कर तकरीबन 20 फीट दूर सड़क किनारे बने गड्ढे के भीतर जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बस चालक के अलावा आगे बैठे चार अन्य लोगों को भी काफी चोटें आई हैं। इस दौरान यात्रियों में मची चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े और पुलिस को सूचना देते हुए बस के भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।
बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भिजवाया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।