अवैध निर्माण पर जमकर गरजे बुलडोजर ने कर दी 32 दुकाने जमींदोज

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-709 एडी पानीपत खटीमा मार्ग पर बनी 32 दुकानों का लोगों ने मुआवजा भी हासिल कर लिया था।;

Update: 2022-09-21 10:30 GMT
अवैध निर्माण पर जमकर गरजे बुलडोजर ने कर दी 32 दुकाने जमींदोज
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। मुआवजा लेने के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन खाली नहीं कर रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत बुलडोजर ने देखते ही देखते सरकारी भूमि पर बनी दुकानों को जमींदोज कर दिया है। बुलडोजर की इस कार्रवाई से मौके पर चौतरफा हड़कंप मचा रहा। बुधवार को उपजिलाधिकारी सदर परमानंद झा की अगुवाई में प्रशासन की टीम बुलडोजर को साथ लेकर पानीपत खटीमा राजमार्ग स्थित गांव लालू खेड़ी में पहुंची। जहां सरकारी भूमि पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करते हुए वहां पर 32 दुकानों का निर्माण कर रखा था।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-709 एडी पानीपत खटीमा मार्ग पर बनी 32 दुकानों का लोगों ने मुआवजा भी हासिल कर लिया था। इसके बावजूद लोग सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे को छोड़ने को तैयार नहीं थे। बुधवार को उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा की अगुवाई में प्रशासन की टीम के साथ पहुंचे बुलडोजर ने जब अवैध रूप से निर्मित दुकानों के खिलाफ जब ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की तो मौके पर चौतरफा हडकंप मच गया। देखते ही देखते बुलडोजर ने अवैध रूप से बनी दुकानों को जमींदोज कर दिया। खाली कराई गई भूमि को अब उप जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के हवाले कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News