40 वर्षों से चल रही डेरी पर चलवाया बुलडोजर, हुआ जमींदोज
दुकानदार रोजाना की तरह सवेरे के समय दुकान खोलने पहुंचा, दुकानदार ने कोतवाली पहुंचकर मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।;
मुजफ्फरनगर। दबंग मकान मालिक ने रात के अंधेरे में बुलडोजर चलवाते हुए किराएदार की दूध की डेरी को जमींदोज कर दिया। इस दौरान दुकान के भीतर रखे पांच लाख रुपए भी लूट लिए गए। 40 वर्षों से चल रही डेरी के जमींदोज होने का उस समय पता चला जब दुकानदार रोजाना की तरह सवेरे के समय दुकान खोलने पहुंचा। दुकानदार ने कोतवाली पहुंचकर मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला टिल्ला पर बाबूराम पिछले 40 साल से दूध की डेरी का कारोबार चलाते हुए अपने परिवार का पालन कर रहा है। बाबू राम ने मतलूब अंसारी से किराए पर दुकान ली हुई है। समय पर वह दुकान का किराया भी बादस्तूर दुकान मालिक को देता हुआ चला आ रहा है। लेकिन पिछले कई दिनों से मतलूब अंसारी दुकान खाली करने के लिए बाबूराम के ऊपर दबाव बना रहा था। जिसकी शिकायत बाबूराम की ओर से पुलिस को भी की गई थी। शनिवार की देर रात मतलूब अंसारी ने 40 वर्षों से चल रही बाबूराम की डेरी पर बुलडोजर चलवा दिया। डेरी की दुकान को जमीदोंज किये जाने की यह घटना पास में लगे 1 सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। रविवार की सवेरे जब बाबूराम अपनी दुकान पर पहुंचा तो उसे दुकान तहस नहस हुई मिली। घटना को लेकर आसपास के दुकानदारों में आक्रोश है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक मतलूब अंसारी के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है। दुकानदार का आरोप है कि मतलूब अंसारी ने दुकान के भीतर रखे 5 लाख भी लूट लिए हैं।