पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाला है बजट- अफजाल सैफी

बजट पेश होने के बाद आम आदमी स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहा है।;

Update: 2021-02-01 14:35 GMT

मेरठ। समाजवादी पार्टी नेताओं ने आज पेश किये गये बजट को चंद पूंजीपतियों को लाभ देने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि बजट पेश होने के बाद आम आदमी स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहा है। 

समाजवादी पार्टी पार्षद दल के पूर्व नेता अफजाल सैफी, समाजवादी पार्टी शहर विधानसभा के अध्यक्ष पूर्व पार्षद हाजी सरताज कुरैशी, पूर्व पार्षद सोहन लाल एडवोकेट, पूर्व प्रवक्ता वसीम राहुल, पूर्व पार्षद शाहिद पहलवान, युवा नेता बिलाल कुरैशी ने बजट को लेकर प्रेस बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पेश किया गया बजट चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाला है। बजट पेश होने के बाद देश का गरीब किसान, मजदूर, गृहिणी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

बजट में कोरोनाकाल में आई मंदी से उबरने एवं मुद्रास्फीति दर बढ़ाने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। शिक्षा के लिए कोई खास बजट नहीं रखा गया है। अल्पसंख्यक, पिछड़ा और दलित वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए भी बजट में कोई खास तवज्जो नहीं दी गई है। बजट पूर्ण रूप से अदानी, अंबानी, टाटा और बिरला को लाभ पहुंचाने वाला है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की घोर उपेक्षा की गई है। न तो यहां कोई रेलगाड़ी दी गई है और न ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कोई नई योजना लांच की गई है। डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दाम बढ़ाकर सरकार ने गरीब, मजदूर विरोधी होने का प्रमाण दिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस बजट की कड़ी निंदा करती है।



 


Tags:    

Similar News