बसपा ने फिर घोषित किए उम्मीदवार- जारी की नई सूची-इन्हे मिले टिकट
बहुजन समाज पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवारों की एक और नई सूची जारी की गई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारकर इलेक्शन लड़ रही बहुजन समाज पार्टी की ओर से अब एक और नई सूची जारी की गई है। जिसमें आधा दर्जन से भी अधिक लोगों को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में छठे चरण की सीटों के लिए बहुजन समाज पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवारों की एक और नई सूची जारी की गई है। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने उम्मीदवारों की नई सूची जारी करते हुए बताया है कि जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर विधानसभा सीट से भुवन प्रताप सिंह को बहुजन समाज पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। जनपद महाराजगंज की नौतनवां विधानसभा सीट से अमनमणि त्रिपाठी और सिसवां विधानसभा सीट से धीरेंद्र प्रताप सिंह बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। जनपद गोरखपुर की सहजनवा विधानसभा सीट से सुधीर सिंह को टिकट दिया गया है। कुशीनगर जनपद के खड्डा विधानसभा सीट से डॉक्टर निसार अहमद को बहुजन समाज पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। तमकुहीराज विधानसभा सीट पर संजय गुप्ता एवं फाजिलनगर विधानसभा सीट से इलियास अंसारी बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए हैं। जनपद देवरिया की रुद्रपुर विधानसभा सीट से सुरेश कुमार तिवारी एवं बलिया जनपद की बैरिया विधानसभा सीट सुभाष यादव को बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है।