शराब के नशे में ईट से प्रहार कर पत्नी की निर्मम हत्या

हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई पुलिस की दो टीमें हत्यारोपी के रिश्तेदारों व जानकारों के यहां दबिशें दे रही है।;

Update: 2021-10-03 08:28 GMT

मेरठ। शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे पति ने टोका टाकी किए जाने से गुस्साकर पत्नी को इंटरलॉकिंग ईट से ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए मौत के घाट उतार दिया है। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी पाने पर जमा हुई भीड़ ने पुलिस को हत्या की इस वारदात की सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई पुलिस की दो टीमें हत्यारोपी के रिश्तेदारों व जानकारों के यहां दबिशें दे रही है।

मोदीपुरम के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के गांव दूल्हेडा में हरिजन चौपाल के पास सोनू पुत्र रघुवीर अपनी पत्नी पूनम और 3 बेटियों 9 वर्षीय बुलबुल, 7 वर्षीय पायल और तकरीबन 4 वर्षीय छोटी बेटी के साथ रहता है। शनिवार की देर रात सोनू शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा और पत्नी के सामने घर को बेचने की बात कहने लगा। घर बेचने की बात सुनते ही पत्नी बुरी तरह से बिखर गई और कहने लगी कि घर बेचने के बाद हम और बच्चे कहां पर रह पाएंगे। इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच कहासुनी शुरू हो गई। पति पत्नी के झगड़े की आवाज को सुनकर मौके पर जमा हुए लोगों ने दोनों में बीच-बचाव करा दिया। उस समय तो सोनू घर से चला गया। लेकिन आधी रात के बाद तकरीबन 3.00 बजे सोनू फिर से नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा और कमरे के भीतर सो रही पत्नी पूनम के ऊपर इंटरलॉकिंग टीम से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए।

करीब 5 किलो वजन की इंटरलॉकिंग ईट से लगातार प्रहार करते हुए उसने पूनम को मौत के घाट उतार दिया। इस बीच बड़ी बेटी बुलबुल नींद से जाग गई तो सोनू ने धमकाकर उसे सो जाने को कहा। सोनू अपनी पत्नी के कानों में पडे कुंडल निकालकर दूसरे कमरे में गया और थोड़ी देर बाद घर से चला गया। सोनू के जाने के बाद बुलबुल ने छत के ऊपर पहुंचकर शोर मचाया तो पड़ोसी नींद से जागकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Tags:    

Similar News