सिपाही का डंडा छीनकर पुलिस कस्टडी में जीजा को साले ने पीटा
शादी के बाद कुछ दिनों तक तो दोनों के बीच सब कुछ ठीक ठाक चला
कानपुर। दहेज एक्ट के मामले में पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में अपने बयान दर्ज कराकर जा रहे जीजा और उसकी बहन को रास्ते में मिले साले ने अपने परिवारजनों के साथ मिलकर पुलिस के सामने ही जमकर पीटा। साले द्वारा की गई मारपीट में जीजा को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने किसी तरह से बीच-बचाव कर जीजा व उसकी बहन को बचाया। पुलिस ने मारपीट करने वाले दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
कानपुर देहात के झींझक के मंगलपुर थाना क्षेत्र के बुद्ध नगर निवासी वकार अहमद पुत्र मुस्ताक की शादी अहमदपुर रोनी निवासी खुशबू के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक तो दोनों के बीच सब कुछ ठीक ठाक चला। लेकिन बाद में मनमुटाव होने की वजह से दोनों के बीच दहेज एक्ट का मुकदमा शुरू हो गया। बुधवार को वकार अहमद अपनी बहन हिना के साथ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में अपने बयान दर्ज कराने के लिए आया था। बयान दर्ज कराकर वापस लौटते समय उसके ससुर इखलाख, चचिया ससुर इंतजार अली, साले इंजमाम एवं निन्ना अली ने अपने परिवारजनों के साथ उसे रोक लिया और गाली गलौज करने के साथ ही पुलिस के सामने ही उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। साले ने पुलिस के सिपाही से डंडा छीनकर अपने जीजा पर जमकर प्रहार किए। मारपीट में वकार को गंभीर चोटें आ गई। पुलिस ने घायल हुए वकार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने इस सिलसिले में मारपीट करने वाले दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया है कि मारपीट करने वाले रिश्तेदार हैं जो आपस में जीजा साले लगते हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।