रिश्वत ले रहा BRC बाबू रंगे हाथ पकड़ा गया-शिक्षा विभाग में हडकंप
छापामार कार्रवाई करते हुए बीआरसी के दफ्तर में तैनात बाबू को एक शिक्षक से 5000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है
उन्नाव। भ्रष्टाचार के ऊपर करारा प्रहार करते हुए एंटी करप्शन की टीम ने एसएसपी की अगुवाई में छापामार कार्रवाई करते हुए बीआरसी के दफ्तर में तैनात बाबू को एक शिक्षक से 5000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है। मामले की खबर उजागर होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। एंटी करप्शन टीम रिश्वत लेते पकड़े गए बाबू को मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल लेकर गई है।
कानपुर देहात के घाटमपुर खुर्द गांव के रहने वाले विनोद कुमार विकासखंड क्षेत्र औरास स्थित स्कूल में सहायक अध्यापक मोहम्मद फरीदउद्दीन से ड्यूटी ज्वाइन करवाने और चिकित्सकीय अवकाश का निस्तारण करवाने के लिए 5000 रूपये की रिश्वत मांग रहा था। शिक्षक की ओर से की गई शिकायत के बाद बुधवार की सवेरे खंड शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में लखनऊ एंटी करप्शन एसएसपी राजीव मल्होत्रा की यूनिट ने छापामार कार्यवाही की और रंगे हाथ बाबू विनोद को 5000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उन्नाव के आसीवन थाने में मुकदमा दर्ज कराने के बाद एंटी करप्शन की टीम बाबू को अपने साथ लखनऊ ले गई। मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने बताया है कि जानकारी प्राप्त हुई है कि औरास विकासखंड में रिश्वत लिए जाने का एक मामला सामने आया है। एंटी करप्शन की टीम बाबू को अपनी कस्टडी में लेकर गई है। इस तरह की तमाम शिकायतें पहले भी शिक्षा विभाग से आई हैं।