सुपुर्दगी में मिले बैल की आत्म शांति के लिए होगा ब्रह्मभोज एवं शोक सभा

बड़े-बड़े हॉर्डिंग लगवाने के अलावा सांसद एवं विधायक समेत तकरीबन एक हजार लोगों को न्योता भेजा गया है

Update: 2022-02-28 06:36 GMT

मेरठ। कटान के लिए ले जाए जा रहे गोवंश को बरामद कर पुलिस द्वारा सुपुर्दगी में दिए गए बैल की 25 वर्ष 3 माह की आयु पूरी होने पर हुई मौत के बाद अब उसकी शोक सभा के साथ ब्रह्मभोज भी आयोजित किया जाएगा। इसके लिए बड़े-बड़े हॉर्डिंग लगवाने के अलावा सांसद एवं विधायक समेत तकरीबन एक हजार लोगों को न्योता भेजा गया है।

दरअसल जनपद मेरठ के फफूंडा गांव में सेना से रिटायर्ड सूबेदार अपने बैल की मौत हो जाने पर अब उसकी आत्मा शांति के लिए ब्रह्मभोज के साथ शोक सभा का भी आयोजन कर रहे हैं। रिटायर्ड सूबेदार विजय सिंह भड़ाना ने बताया है कि वर्ष 2000 के नवंबर माह में पुलिस द्वारा गांव के बाहर गोवंश से लदी हुई एक गाड़ी पकड़ी गई थी। गोवंश को कटान के लिए ले जाया जा रहा था। गौ तस्करों को जेल भेजने के बाद पुलिस ने 1 गोवंश उनके बेटे को सुपुर्द कर दिया था। उस समय बैल की आयु तकरीबन 3 वर्ष रही होगी। सूबेदार के परिवार के लोगों ने पुलिस द्वारा सुपुर्दगी में दिए गए बैल का नाम भगत जी रखकर अच्छी तरह उसका पालन पोषण किया। 23 फरवरी को 25 वर्ष 3 माह की आयु पूरी होने के बाद बैल स्वर्ग सिधार गया। परिवारजनों की ओर से पूरे विधि विधान के अनुसार उसे दफनाया गया। अब रिटायर्ड सूबेदार का कहना है कि अपनी देह त्यागे बैल की आत्मा की शांति के लिए आगामी 7 मार्च को हवन के बाद ब्रह्मभोज रखा गया है, जबकि शाम के समय उसकी शोक सभा की जाएगी। रिटायर्ड सूबेदार ने बताया है कि बैल के ब्रह्मभोज को लेकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डाली गई है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैल के ब्रह्मभोज एवं शोक सभा में आमंत्रण को हार्डिंग बनवाकर लगवाए जाएंगे।

Tags:    

Similar News