जबरदस्त हंगामे के बीच ब्लॉक प्रमुख की आठ सीटों पर हुआ नामांकन

आठ ब्लॉक प्रमुख सीटों पर चुनाव के लिए गुरूवार को हुई नामांकन प्रक्रिया काफी हंगामे के साथ संपन्न हुई

Update: 2021-07-08 15:54 GMT

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की आठ ब्लॉक प्रमुख सीटों पर चुनाव के लिए गुरूवार को हुई नामांकन प्रक्रिया काफी हंगामे के साथ संपन्न हुई। किये गये नामांकन के आधार पर दो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के सामने किसी अन्य दल के नामांकन नहीं करने से निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय है वहीं छह सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने नामांकन कर अपना दावा पेश किया है।

नामांकन को लेकर आज सुबह से पुलिस ने सभी ब्लॅाकों में सुरक्षा की पूरी कमान संभाल रखी थी इसके बावजूद व्यवस्था बनाये रखने के लिए खासी मशक्कत भी करनी पड़ी। गुरूसरांय और बंगरा ब्लॉक में तो नामांकन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ लेकिन बड़ागांव और चिरगांव ब्लॉक में नामांकन के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ। भाजपा और सपा के लोगों के बीच जबरदस्त झड़प और पथराव हुआ जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद ही हालात पर काबू पाया जा सका। बड़ागांव में पथराव व झडपों के बीच भाजपा से रचना राजपूत ने व सपा से निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख कैलाश यादव की धर्म पत्नी श्रीमती रेखा यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उधर चिरगांव ब्लॉक में सपा उम्मीदवार रामनरेश यादव ने पूर्व सांसद चन्द्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में नामांकर पत्र दाखिल किया। यहां नामांकन से पहले भाजपा और सपा के लोगों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। हंगामे के शांत होने के बाद ही नामांकन किया जा सका। समझा जा रहा है कि बड़ागावं व चिरगांव ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सपा व भाजपा में जोरदार मुकाबला होगा।

बबीना ब्लॉक में तीन पर्चे दाखिल किए गए। बबीना ब्लॉक में भरत पाल , बृजेन्द्र राजपूत व बबीता यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मोंठ ब्लॉक से लालसिंह अहिरवार व प्रभा देवी ने ब्लॉक प्रमुख के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा बामौर ब्लॉक से चन्द्रभान अहिरवार व मूर्ति देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किये। मऊरानीपुर ब्लॉक से भाजपा समर्थित आनंद सिंह परिहार व उनकी धर्मपत्नी राजकुमारी परिहार ने पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा वन्दना पवन प्रेमनारायण व लाखन सिंह स्यावनी ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।

विकासखण्ड गुरसरांय में भाजपा ने अपना उम्मीदवार पदमा पत्नी टीकाराम पटेल को घोषित किया था। दोपहर तक यह अनुमान लगाया जा रहा था कि टीकाराम पटेल के गांव रनयारा से ही रानी उर्फ गुड्डी नामांकन कर सकती हैं। बाद में सामंजस्य बन गया और भाजपा उम्मीदवार पद्मा पटेल के खिलाफ किसी ने भी नामांकन नहीं किया। इस प्रकार पद्मा का ब्लाॅक प्रमुख बनना लगभग तय हो गया है। जिले के दूसरे ब्लॉक बंगरा में भी भाजपा के मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य की पुत्री भारती आर्य के खिलाफ भी किसी ने नामांकन नहीं किया। और इस प्रकार उनका भी निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय हो गया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News