BJP सांसद ने चुकता की मजदूरों की बकाया मजदूरी-सबूत को बनाई वीडियो

मजदूरों को बुलाकर चेक दिया और वीडियो बनाकर मजदूरों को चुकता की गई धनराशि का साक्ष्य सुरक्षित कर अपने पास रख लिया

Update: 2022-07-14 13:28 GMT

गोरखपुर। गृह प्रवेश के दौरान काम कराकर मजदूरी नहीं दिए जाने का मामला जब मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुंच गया तो भाजपा सांसद रवि किशन ने देर रात मजदूरों को बुलाकर उन्हें बकाया राशि का चेक दिया और वीडियो बनाकर मजदूरों को चुकता की गई धनराशि का साक्ष्य सुरक्षित कर अपने पास रख लिया।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन और उनकी टीम के ऊपर गृह प्रवेश के लिए आयोजित किए गए समारोह के दौरान काम करने वाले मजदूरों ने गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले को लेकर मजदूर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार तक पहुंच गए थे और सीएम को शिकायती पत्र देकर बताया था कि भाजपा सांसद रवि किशन के गोरखपुर स्थित आवास पर 14 जून को गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

जिसमें हम सभी ने दिल लगाकर मजदूरी के तौर पर काम किया था। लेकिन समारोह समाप्ति के बाद हमारी मजदूरी नहीं दी गई। मजदूरों ने कहा था कि अगर हमारे पैसे नहीं मिले तो मजबूरन हमें आत्मदाह करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री के दरबार तक मामला पहुंच जाने के बाद सांसद रवि किशन सक्रिय हुए और कहा कि अगर किसी का कोई पैसा बकाया है तो वह सीधा मुझसे बात करके अपना भुगतान ले सकता है।

देर रात मजदूरों को बुलाकर भाजपा सांसद ने उनसे मजदूरी की बाबत बातचीत की और उन्हें 1 लाख 30 हजार रुपये की बकाया धनराशि का चेक सौपा। इस दौरान बीजेपी सांसद की टीम ने मजदूरों का एक वीडियो बनाकर उनसे इस बात की भी और सहमति ले ली कि उनका पूरा भुगतान उन्हें प्राप्त हो गया है अब उनके बीच किसी तरह का कोई हिसाब बाकी नहीं है और ना ही कोई विवाद रह गया है।

अब भाजपा सांसद ने इस पूरे मामले को विरोधियों की साजिश करार देते हुए कहा है कि मजदूरों का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के साथ ही लिखा है कि क्या कहूं।

Tags:    

Similar News