भाजपा नेता के ड्राइवर का जंगल में मिला शव
भाजपा नेता के ड्राइवर का शव गांव के जंगलों में पड़ा मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई
अलीगढ़। भाजपा नेता के ड्राइवर का शव गांव के जंगलों में पड़ा मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। शव की शिनाख्त कराने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक पिछले 3 दिनों से अपने घर से लापता चल रहा था। पुलिस का मानना है कि मृतक की हत्या करने के बाद उसके शव को जंगल में फेंका गया है।
छर्रा निवासी धीर सिंह पुत्र नेत्रपाल छर्रा के एक भाजपा नेता की कार पर चालक के रूप में काम कर रहा था। 3 दिन पहले वह घर से काम पर जाने के लिए निकला था। लेकिन वह ना तो काम पर पहुंचा और न ही वापस लौट कर घर आया। परिजनों को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने धीर सिंह की खोजबीन शुरू की। पिछले 3 दिनों से परिवार के लोग धीर सिंह की तलाश करते हुए घूम रहे थे। 2 दिनों तक धीर सिंह का कोई पता न चलने पर परिजनों की ओर से छपरा थाना पुलिस को तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने ड्राइवर की गुमशुदगी दर्ज कर ली थी और उसकी खोजबीन में लग गई थी। बृहस्पतिवार को पाली मुकीमपुर के जंगलों में धीर सिंह का शव पड़ा मिला है। मृतक के परिजनों ने किसी से किसी भी तरह की रंजिश होने से इंकार किया है। दूसरी ओर पुलिस को मृतक के शरीर पर मारपीट और चोट के निशान मिले हैं। जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्राइवर की हत्या कर शव को जंगल में फेंका गया है। पुलिस सारे मामले की जांच पड़ताल करते हुए उसके परिचितों से भी पूछताछ कर रही है।