BJP पार्षदों को मिठाई के साथ पिलाई चाय और भेज दिया जेल
मुकदमे के तहत आरोपियों को थाने बुलाकर पहले चाय पिलाई। उसके बाद मिठाई खिलाते हुए उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मेरठ। नई सड़क स्थित शिव मंदिर तोड़कर जमीन कब्जाने के विवाद में पुलिस ने भाजपा के वर्तमान पार्षद और पूर्व पार्षद तथा मंदिर के पुजारी के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे के तहत आरोपियों को थाने बुलाकर पहले चाय पिलाई। उसके बाद मिठाई खिलाते हुए उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल महानगर के शास्त्री नगर सेक्टर 2 निवासी भाजपा पार्षद के पति वीरेंद्र शर्मा उर्फ बिल्लू, पूर्व पार्षद सतीश गर्ग और नानू कंपाउंड स्थित शिव मंदिर के पुजारी महादेव के खिलाफ सम्राट स्वीट्स के मालिक विवेक शर्मा की ओर से 9 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया गया था। विवेक शर्मा का आरोप था कि इन तीनों ने मिलकर मंदिर के बिजली के मीटर को आग लगा दी। उनकी मंशा आग से मंदिर की संपत्ति को जलाने की थी। इसकी वीडियो भी पुलिस के सामने पेश की गई। साथ ही आरोप था कि मंदिर की हिस्सेदारी से पार्षद पति व पूर्व पार्षद 20 लाख रुपए की रकम विवेक शर्मा से मांग रहे थे। पुलिस ने मंदिर की संपत्ति को छतिग्रस्त करने तथा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने और रंगदारी मांगने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इंस्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा ने बताया है कि जिस दिन उक्त तीनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। उस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में आए हुए थे। आरोपियों की मंशा मंदिर को आग लगाकर गढ़ रोड पर प्रदर्शन करते हुए कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की थी। साथ ही मंदिर की जमीन में विवेक शर्मा से 20 लाख रुपए की हिस्सेदारी मांग रहे थे। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद आरोरियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। एसएसपी प्रभाकर चैधरी ने बताया है कि सम्राट स्वीटस के मालिकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज है। उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।