बाइक सवार बदमाशों ने मुंशी को मारी गोली- हालत नाजुक
इलाके में दो अज्ञात बदमाशों ने एक वकील के मुंशी के गोली मारकर मौके से फरार हो गये;
झांसी। जनपद के थाना कोतवाली नगर इलाके में दो अज्ञात बदमाशों ने एक वकील के मुंशी के गोली मारकर मौके से फरार हो गये। घायल व्यक्ति की गोली लगने से स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली नगर इलाके में स्थित इंटर कॉलेज पास आये दो बाइक सवार बदमाश ने एक व्यक्ति के गोली मार दी। बदमाशों द्वारा मारी गई गोली उसके पेट में जा लगी, जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। बताया जा रहा है कि एक बदमाश ने हेलमेट तो दूसरे बदमाश ने चेहरे पर गमछा बांधा हुआ था। घटना की सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायल को उपचार के लिये हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घायल फजल अहमद कचहरी में एक वकील के पास मुंशी है, जो दतिया गेट के बाहर एकन कॉलोनी का निवासी है।