बदमाशों से बचने के लिये भगाई बाइक- अनियंत्रित होने पर हुई दुर्घटना
क्षेत्र में तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चला रहे युवक की खंभे से टकरा कर मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये
ललितपुर। जनपद के थाना जाखलौन क्षेत्र में तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चला रहे युवक की खंभे से टकरा कर मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने शव को पोस्टर्माअम् के लिये भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिये चिकित्सालय में एडमिट करा दिया गया है।
ग्राम कुचदो निवासी फूलाबाई सहरिया ने कहा कि उसके भतीजे प्रीतम सहरिया का विवाद गांव के एक युवक से हो गया था, जिसके बाद दोनों में मारपीट हुई और दूसरे पक्ष के युवक के सिर में चोट आने के बाद वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए करीब छह लोगों के साथ गए। जब उसका भतीजा प्रीतम उसके बेटे महेंद्र और भतीजे आशाराम के साथ मोटरसाइकिल से थाना जाखलौन जा रहे थे, तभी ग्राम सैपुरा के निकट मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश मिल गए और उनके पुत्र और भतीजे को मारने के लिए उनकी मोटरसाइकिल का पीछा किया। बदमाशों से बचने के लिए तेज गति से चल रही उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से जा टकराई, जिसके कारण तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए परिजन 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाये, जहां चिकित्सकों ने महेंद्र सहरिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रीतम की हालत गम्भीर होने पर उसे उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।