पियक्कड़ों के लिए बड़ी खबर-कर ले इकट्ठा कोटा -इस दिन ठेके रहेंगे..

जिला आबकारी अधिकारी ने जिले में संचालित दारू की दुकानों के संचालकों को व्यापक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

Update: 2024-04-13 07:49 GMT

मुजफ्फरनगर। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर जिले भर के अंग्रेजी एवं देसी शराब के ठेके बंद रखे जाएंगे। इस बाबत जिला आबकारी अधिकारी ने जिले में संचालित दारू की दुकानों के संचालकों को व्यापक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

जिला अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा है कि 14 अप्रैल को भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिले भर की देसी एवं विदेशी शराब की दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं ।

उन्होंने कहा है कि यह निर्देश डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर शराब की दुकानों को बंद रखे जाने के आदेश को लेकर जारी किए गए हैं।

जिला आबकारी अधिकारी ने कहा है कि सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत जिले के सभी देसी एवं विदेशी शराब के दुकान के संचालकों को अपनी अपनी दुकान बंद रखनी होंगी।

उन्होंने हिदायत दी है कि आदेशों का उल्लंघन करने वाले संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

जिला आबकारी अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि दुकान बंद रहने के रूप में कोई प्रतिफल नहीं दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News