शहर को बीचो-बीच चल रहे क्रिकेट पर सट्टे के खेल का भंडाफोड़

पुलिस ने पकड़े गए तीनों सटोरियों को जेल भेजते हुए मौके से फरार हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Update: 2021-11-08 13:29 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में शहर कोतवाल ने नगर के बीचो बीच चल रहे क्रिकेट पर सट्टे के खेल का भंडाफोड़ करते हुए 3 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से हजारों रुपए की नगदी, सट्टा पर्ची, लेखा-जोखा रजिस्टर और केलकुलेटर आदि साजो सामान बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों सटोरियों को जेल भेजते हुए मौके से फरार हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में अपराधों के खात्मे के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने क्रिकेट पर चल रहे सट्टे के खेल का भंडाफोड़ कर दिया है। शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा को सूचना मिली कि शहर के बीचो बीच क्रिकेट पर सट्टे का खेल खेला जा रहा है। शहर कोतवाल ने मुखबिर की सूचना पर सब इंस्पेक्टर प्रवेश शर्मा और उनकी टीम को सटोरियों की धरपकड़ के लिए लगाया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस को देखते ही कई युवक मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने दबोचे गए सटोरियों के कब्जे से 13 हजार 360 रूपये की नगदी, तीन केलकुलेटर तथा 13 मोबाइल फोन के अलावा सट्टे की पर्चियां एवं लेखा जोखा रजिस्टर आदि साजो सामान बरामद किया। पुलिस मौके से गिरफ्तार किए गए दाल मंडी निवासी दीपक शर्मा पुत्र स्वर्गीय महावीर शर्मा, लोहिया बाजार निवासी विकास शर्मा पुत्र रामपाल शर्मा तथा कूचा अमीर सिंह सर्राफा बाजार निवासी संजीव पुत्र रघुवीर सिंह को गिरफ्तार करके थाने लाई और तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News