हो जाएं सावधान, इन प्रजाति के कुत्तो पर लग सकती है रोक- भेजी चिट्ठी

खतरनाक एवं हिंसक प्रजाति के कुत्ते पालने के शौक पर जल्द ही सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

Update: 2022-08-07 07:52 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में खतरनाक एवं हिंसक प्रजाति के कुत्ते पालने के शौक पर जल्द ही सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाया जा सकता है।नगर विकास विभाग की ओर से शासन को चिट्ठी भेजकर राज्य के भीतर तीन खतरनाक प्रजाति के हिंसक कुत्ते पालने पर रोक लगाने की मांग उठाई गई है। प्रतिबंधित किए जाने वाले कुत्तों की नस्ल में पिटबुल एवं रॉटविलर जैसी हिंसक प्रजाति के कुत्ते शामिल है।

दरअसल राजधानी लखनऊ में पिछले दिनों 80 वर्षीय मालकिन को पिटबुल कुत्ते ने काट काट कर घर के भीतर ही मार डाला था। पालतू कुत्ते द्वारा काट काटका मालकिन की हत्या की इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद से ही घरों के भीतर हिंसक प्रजाति के कुत्ते पालने पर रोक की मांग का मामला पूरी तरह से गरमाया हुआ है।

लोगों की प्रतिक्रिया को देखते हुए अब लखनऊ नगर निगम की ओर से नगर विकास विभाग को एक चिट्ठी भेजी गई है जिसमें तीन हिंसक प्रजाति के कुत्ते पालने पर रोक लगाने का मामला उठाया गया है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश समेत देश के कई अन्य राज्यों में भी इन्हीं हिंसक प्रजातियों के कुत्तों द्वारा अपने ही मालिक को काटने की अनेक घटनाएं सामने आ चुकी है।

Tags:    

Similar News