परिवार नियोजन के लिए हर स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध है बास्केट ऑफ च्वाइस-CMO
जनपद के सभी पांच ब्लॉक-शामली, थानाभवन, ऊन, कैराना और कांधला में सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया
शामली। जनपद के सभी पांच ब्लॉक-शामली, थानाभवन, ऊन, कैराना और कांधला में सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता और एएनएम ने लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जागरूक किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया- मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और बेहतर मातृत्व स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि शादी के दो साल बाद ही पहले बच्चे के जन्म की योजना बनायी जाए और दूसरे बच्चे के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर जरूर रखा जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बहुत कारगर और सुरक्षित साधनों से युक्त 'बास्केट ऑफ़ च्वाइस' मुहैया करा रखी है। इसके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि किसको, कब और कौन सा साधन अपनाना श्रेयस्कर होगा। पुरुष और महिला नसबंदी, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन, माला एन, कंडोम, छाया और ईसीपी की गोलियां बॉस्केट ऑफ च्वाइस का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा- परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं प्राप्त करने के लिए खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन से जनपदवासियों को एक बेहतर प्लेटफार्म मिला है। हर माह की 21 तारीख को होने वाले इस आयोजन के दौरान एक ही छत के नीचे परिवार नियोजन के तमाम विकल्प एक साथ मौजूद रहते हैं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ भानू प्रकाश ने बताया- खुशहाल परिवार दिवस, जैसा इसके नाम से ही विदित है, हर परिवार की खुशहाली के मकसद से इसका आयोजन किया जाता है। परिवार नियोजन एक ऐसा कार्यक्रम है जो सीधे तौर पर महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ा है। दो बच्चों के बीच तीन वर्ष का सुरक्षित अंतर मां और बच्चे, दोनों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। उन्होंने बताया- जनपद में खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर सभी पांच ब्लॉक -शामली, थानाभवन, ऊन, कैराना और कांधला में आयोजित किया गया और जनपदवासियों ने इसका लाभ लिया।
जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ शशांक दूबे ने बताया जनपद में आयोजित खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर दो महिलाओं ने नसबंदी कराई। 55 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन पर भरोसा जताया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया- स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। विभाग का प्रयास है कि जन-जन तक सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने अपील की कि सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का जनपदवासी लाभ अवश्य लें।