कर्मचारियों की हड़ताल से इन 2 दिनों में रहेंगे बैंक बंद- लेन देन होगा प्रभावित
बैंक कर्मियों की वजह से उत्तर प्रदेश में लेनदेन प्रभावित होने का व्यापक असर देखने को मिलेगा;
लखनऊ। बैंक लॉ अमेंडमेंट बिल के विरोध में हड़ताल पर जा रहे बैंक कर्मियों की वजह से उत्तर प्रदेश में लेनदेन प्रभावित होने का व्यापक असर देखने को मिलेगा। बैंक यूनियनों की ओर से की गई तैयारियों के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में एक भी सरकारी बैंक 2 दिनों तक नहीं खुलेगा। इसके अलावा हड़ताली कर्मचारियों की ओर से निजी बैंकों को भी बंद कराया जाएगा। ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम है तो बैंक संबंधी काम को 15 दिसंबर तक अवश्य पूरा करा लें।
दरअसल बैंक लॉ अमेंडमेंट बिल के विरोध में बैंककर्मियों द्वारा आगामी 16 एवं 17 दिसंबर को हड़ताल करने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। बैंक कर्मचारियों की यूनियनों की ओर से दावा किया गया है कि हड़ताल की अवधि के दौरान समूचे उत्तर प्रदेश में एक भी सरकारी बैंक के ताले नहीं खुलेंगे। इसके अलावा निजी बैंकों को भी हड़ताल की अवधि के दौरान बंद कराया जाएगा। 16 दिसंबर को गुरुवार और 17 दिसंबर शुक्रवार को कर्मचारियों की हडताल की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 18 दिसंबर दिन शनिवार को बैंकों के ताले खुलेंगे। लेकिन अगले दिन 19 दिसंबर को रविवार होने की वजह से एक बार फिर बैेंक बंद हो जाएंगे। ऐसे हालातों में 4 दिनों के भीतर 3 दिन बैंकों की बंदी रहेगी। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में बैंक लॉ अमेंडमेंट बिल के विरोध में की जा रही हड़ताल में तकरीबन 7000 से ज्यादा बैंक और तकरीबन 50 हजार से ज्यादा कर्मचारी शामिल रहेंगे। इस दौरान उम्मीद लगाई जा रही है कि 2 दिनों के भीतर 40000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का लेन देन प्रभावित हो सकता है। अकेले राजधानी लखनऊ में तकरीबन 8,000 कर्मचारी बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल में शामिल होंगे। इस दौरान और राजधानी इलाके में 700 से भी ज्यादा बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। इस दौरान एटीएम पर नकदी की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।