बलिया पेपर लीक मामला- नहीं बचेगी DIOS की जान- विजिलेंस जांच शुरू

माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के बलिया में हुए पेपर लीक मामले को लेकर पूर्व डीआईओएस की जान बचती हुई दिखाई नहीं दे रही है

Update: 2022-05-07 07:25 GMT

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के बलिया में हुए पेपर लीक मामले को लेकर पूर्व डीआईओएस की जान बचती हुई दिखाई नहीं दे रही है। जेल भेजे गए पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक की विजिलेंस जांच शुरू कर दी गई है। जांच शुरू हो जाने से बलिया पेपर लीक मामले में फंसे लोगों में हड़कंप मच गया है और इससे जुड़े लोग अपनी जान बचाने को सक्रिय हो गए हैं।

शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से बलिया में हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के पेपर लीक मामले को लेकर पूर्वी डीआईओएस के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू करा दी गई है। पेपर लीक मामले में जेल भेजे गए पूर्व डीआईओएस राजेश मिश्र के विरुद्ध जांच शुरू करने के लिए विजिलेंस टीम सक्रिय हो गई है, जिसके चलते विजिलेंस टीम की ओर से इस मामले को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड से पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ सूचनाएं मांगी गई है। पेपर लीक मामले में बुरी तरह से फंसे पूर्व डीआईओएस की पर्सनल विजिलेंस जांच से ही जान नहीं बचेगी बल्कि जेल गए पूर्व डीआईओएस बृजेश मिश्र की संपत्ति की भी जांच की जाएगी। इस बात का पता लगाया जाएगा कि नियुक्ति के समय दिए गए संपत्ति के विवरण के बाद पूर्व डीआईओएस के पास मौजूदा समय में धन दौलत की क्या स्थिति है।

Tags:    

Similar News