आजम खां की फिर से बिगड़ी तबीयत-जेल से मेदांता में भर्ती

सीतापुर जेल से ले जाकर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सप्ताह भर पहले ही उन्हें मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था।

Update: 2021-07-19 11:05 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां की तबीयत एक बार फिर से खराब हो गई है। जिसके चलते उन्हें सीतापुर जेल से ले जाकर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सप्ताह भर पहले ही उन्हें मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था।

सोमवार की सवेरे सीतापुर की जेल में बंद और राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांसद आजम खान का ऑक्सीजन स्तर 90 तक पहुंच जाने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डॉक्टरों के दल को बुलाकर पूर्व मंत्री के स्वास्थ्य की जांच कराई गई। इसके बाद उनके हालातों को नाजुक देखते हुए उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से लखनऊ के मेदांता अस्पताल के लिए भेजा गया। रामपुर के सांसद व सपा नेता पूर्व मंत्री आजम खान वर्ष 2020 की 27 फरवरी से सीतापुर जेल में कई मामलों में निरुद्ध हैं। वर्ष 2021 की 30 अप्रैल को कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संक्रमण के दौरान जेल प्रशासन ने सैंपल लेकर कई बंदियों की जांच कराई थी। 1 मई को आई रिपोर्ट में सांसद आजम खान समेत 13 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके चलते कई दिनों तक सांसद आजम खान का जेल में ही डाक्टरों की निगरानी में इलाज किया गया था। लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्हें 9 मई को लखनऊ भेजा गया था। जहां मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। तकरीबन 64 दिन तक चले इलाज के बाद 13 जुलाई को ही मेदांता अस्पताल के डाक्टरों ने हालत में सुधार होने और स्वास्थ्य बेहतर होने की बात कहते हुए पूर्व सांसद को रिचार्ज कर दिया था। 13 जुलाई को लखनऊ से लाकर सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया था।

Tags:    

Similar News