मदरसे में बना आजादी अमृत महोत्सव- धूमधाम के साथ निकाली गई तिरंगा रैली

PM नरेंद्र मोदी तथा CM योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार आज तीनों मदरसों के छात्राओं द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई

Update: 2022-08-16 09:39 GMT

मुजफ्फरनगर। देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार आज तीनों मदरसों के छात्राओं द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई और ग्रामीण क्षेत्रों में तिरंगे ध्वज का वितरण हुआ।

इस अवसर पर तिरंगा रैली संयोजक फैज़ुर्रहमान मुज़फ्फनगरी, शालिनी अली राष्ट्रीय महिला संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी सरंक्षक हिन्दू महासंघ, ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी से शाहवेज अंसारी, शाहआलम, डॉ ज़ैदी, डॉ अब्दुल ख़ालिक़, कारी उम्मिदुर्रहमान जमियत उलमा हिन्द, डॉ अबरार ईलाही ने मदरसा इदारतुस सलिहात से तीनो मदरसों की छात्राओं को झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली अम्बा विहार की मुख्य सड़क से होती हुई निकट के क्षेत्रों में पहुंची, जहां ग्रामीणों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किये गए । छात्राओं एवं स्टाफ ने पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रभक्ति के नारों लगाते हुए तथा राष्ट्र के शहीदों को याद करते हुए पूरे अनुशासन के साथ तिरंगा रैली विभिन्न मार्ग से होते हुये मदरसा जामिया फातिमा लिलबनात पर समाप्त हुई।

इस अवसर पर रैली संयोजक फैज़ुर्रहमान ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है, भारतीय स्वतंत्रता का पूरा इतिहास विश्व के अंदर अपने प्रकार की अनूठी मिसाल है, इसी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर माननीय प्रधानमंत्री तथा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के शीर्षक से इस स्वतंत्र दिवस को पूरे राष्ट्रप्रेम व राष्ट्रीयभक्ति के साथ मनाने का आहवान किया है। शालिनी अली ने सम्बोधित करते हुये कहा कि वर्तमान केंद्रीय सरकार तथा प्रदेश सरकार ने राष्ट्रप्रेम की इस ज्वाला को फिर प्रज्वलित कर दिया है, हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसकी रोशनी को धुन्दला न होने दें।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मदरसों की छात्राओं को आज़ादी के महत्व को समझाते हुए कहा कि आजादी एक ऐसा दिन है, जो हमको याद दिलाता है, उन शहीदों की, जिन्होंने भारत के लिए अपना घर, अपना परिवार एवं अपनी ज़िंदगी सबकुछ कुर्बान कर दिया, बड़ी क़ुर्बानियों और शहादतों के बाद हमें ये आज़ादी मिली है, इसमें महापुरषों का बड़ा योगदान रहा हमे अपने कर्तव्य एवं दायित्व का बखूबी निर्वाहन करते हुवे देश को तरक़्क़ी के रास्ते आगे लेकर जाना है। तीनो मदरसों की छात्राओं ने सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों से माहौल को देशभक्ति कर दिया।

इस अवसर पर साथ में केपी चौधरी नवीन कश्यप मुन्नू कश्यप उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मौलाना अकरम,महादुल बनात,,मौलाना हम्माद, मास्टर ज़हीर जामिया फातिमा ने सबका आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से मदरसा महादुल बनात के मैनेजर मौलाना अकरम नदवी, मदरसा जामिया फातिमा लिलबनात के मैनेजर हाजी ज़हीर त्याग व मदरसा इदारा तुस सावलेहात के मैनेजर मौलाना हम्माद, उनके स्टॉफ व विद्यार्थियों का सहयोग रहा।

Tags:    

Similar News