बदमाशों का दुस्साहस-दो मकानों में डकैती, लूटा सोना नकदी व अन्य माल

विधानसभा चुनाव में व्यस्त होने का फायदा उठाते हुए दुस्साहसिक तरीके से डकैती की वारदात को अंजाम दे दिया

Update: 2022-02-28 08:33 GMT

मुजफ्फरनगर। पूरी तरह से बेखौफ हुए बदमाशों ने पुलिस के विधानसभा चुनाव में व्यस्त होने का फायदा उठाते हुए दुस्साहसिक तरीके से डकैती की वारदात को अंजाम दे दिया। जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर में दो मकानों के भीतर परिजनों को बंधक बनाते हुए बदमाशों ने तकरीबन 19 तोले सोना, आधा किलों चांदी व अन्य कीमती सामान लूट लिया और आराम के साथ फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों के हाथ दोनों मकानों के भीतर से लाखों रुपए की नगदी भी हाथ लगी है।

सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर कस्बे की नई बस्ती में तड़के बदमाशों ने दो मकानों में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दे दिया। नई बस्ती के युसूफ पुत्र अब्दुल हमीद के परिजनों को एक कमरे में हथियारों की नोक पर बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने उसके मकान से तकरीबन 3 तोले सोना, आधा किलो चांदी एवं 40 हजार रुपए की नकदी लूटी और बंधक बने परिजनों को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके घर से निकलकर शाह नजर पुत्र जान मोहम्मद के घर पर धावा बोलने पहुंच गए। बदमाशों ने घुसते ही जान मोहम्मद की कनपटी पर तमंचा लगाया और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बनाकर उसके घर से 16 तोले सोना तथा तकरीबन साढे चार लाख रूपये की नगदी लूट ली। दोनों घरों से भारी मात्रा में सोना व चांदी तथा लाखों रुपए की नगदी समेटने के बाद सभी बदमाश पीड़ितों को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद बंधक बने लोगों ने किसी तरह शोर-शराबा कर आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। एक साथ दो मकानों में डकैती की वारदात से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस को जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों मकानों की जांच पड़ताल करते हुए पीडितों से बदमाशों के हुलिये आदि की जानकारी प्राप्त की। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है। जल्द ही डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News